Breaking News

IND vs AUS: फैंस के लिए ऑस्ट्रेलिया ने खोले दरवाजे, ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले मेजबान टीम का बड़ा ऐलान

ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में है। इस समय सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में ब्रिस्बेन में दोनों टीमों की नजर लीड हासिल करने पर होगी। इस मैच से पहले ही टीम इंडिया ये साफ कर चुकी है कि वह अपने प्रैक्टिस सेशन में फैंस के लिए न खोलने का फैसला किया। हालांकि, मेजबान टीम ने ठीक इसके उलट काम किया है। 
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सोमवार को ऐलान किया कि फैंस ब्रिस्बेन में अभ्यास सेशन देख सकते हैं। ट्वीट करते हुए लिखा, गुरुवार को हम फैंस का स्वागत करेंगे। आप आकर ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम को देख सकते हैं जो कि तीसरे टेस्ट की तैयारी कर रही होगी। उन्होंने दर्शकों के लिए फ्री एंट्री रखी है। 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडिलेड टेस्ट अभ्यास के दौरान फैंस भारतीय टीम का ट्रेनिंग सेशन देखने आए थे। कुछ दर्शकों की अभद्र टिप्पणियों से खिलाड़ियों को परेशान हुई। ऑस्ट्रेलिया के अभ्सा सत्र को देखने के लिए जहां सीमित संख्या में दर्शक पहुंचे थे, वहीं हजारों लोग भारतीय टीम को देखने के लिए एकत्र हुए।  

Loading

Back
Messenger