भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस श्रृंखला के तहत दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैच हो रहे हैं। भारत ने शुरुआती दो मुकाबले एकतरफा जीत कर टेस्ट सीरीज में शानदार बढ़त बना ली है। टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन खराब रहा और से दोनों ही मुकाबलों में 3 दिनों में ही करारी शिकस्त मिली। यही कारण है कि टीम के प्रदर्शन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी लगातार अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं। इसको लेकर अब तक के क्रिकेटर एलेन बोर्डर की भी प्रतिक्रिया आई है। एलेन बोर्डर ने कप्तान पैट कमिंस को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि कमिंग के लिए कप्तान के रूप में उनकी पहली असली परीक्षा भारत के खिलाफ श्रृंखला थी। यही कारण था कि उनके पास चिंता करने के लिए काफी कुछ था और स्वयं से ही वह दिल्ली टेस्ट में गेंदबाजी कराना भूल गए।
इसे भी पढ़ें: Ind Vs Aus Test Series: हथियार डालती दिख रही ऑस्ट्रेलिया टीम, चोटिल हुए कई खिलाड़ी घर लौटे
आपको बता दें कि पैट कमिंस ने पहली पारी में 13 ओवर फेंके थे जबकि दूसरी पारी में बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की थी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली टेस्ट में पैट कमिंस ने खुद से बहुत ही कम गेंदबाजी कराई। यही कारण था कि हम भटकने लगे थे और भारत के पहली पारी में जब हमने उन्हें एक अच्छी साझेदारी पर आने का मौका भी दे दिया। बॉर्डर ने कहा कि मैदान पर मौजूद कुछ अन्य लोगों को कप्तान के पास जाना चाहिए था और कहना चाहिए था कि दोस्त आप गेंदबाजी क्यों नहीं करते? इसके साथ ही उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि मुझे लगता है कि कप्तान के रूप में पैट की यह पहली वास्तविक परीक्षा है। आप उपमहाद्वीप में जाते हैं और अचानक हर विभाग में आपकी परीक्षा होने लगती हैं।
इसे भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑलराउंडर Glenn Maxwell को ऑस्ट्रेलिया में फिर लगी चोट, दर्द RCB को महसूस हुआ
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च के बीच इंदौर में खेला जाएगा जबकि चौथा टेस्ट मैच 9 से 15 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया था। वहीं, दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। दोनों मुकाबले टीम 3 दिन में खत्म हो गए थे।