Breaking News

ICC Womens T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली और गेंदबाज टेयला व्लामिनक हुईं चोटिल, भारत को मिलेगा फायदा

ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, लेकिन शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान एलिसा हीली और गेंदबाज टेयला व्लामिनक की चोटिल हो गई है। कंगारू टीम को भारत के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच खेलना है। 

दुबई में शुक्रवार को पाकिस्तान को मात्र 82 रनों पर हरा दिया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिाय की कप्तान एलिसा हीली को दूसरा रन लेते समय चोट लग गई। उनको पिंडली की समस्या के कारण मैदान से बाहर होना पड़ा। 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद एलिसा पेरी ने डिफेंडिंग चैंपियन को मात्र 11 ओवर में आसान जीत दिलाई। इसके साथ ही टीम के 6 अंक हो गए और उसका अंतिम चार में पहुंचना लगभग पक्का हो गया। 

मैच के पहले ओवर में फील्डिंग करते समय व्लामिंक का दाहिना कंधा उखड़ गया। दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज व्लामिंक को टूर्नामेंट में पहली बार खेलने का मौका मिला था लेकिन मैच की सिर्फ चार गेंद बाद ही वह चोटिल हो गईं। थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गेंद का पीछा करते हुए इस खिलाड़ी का बायां घुटना को टर्फ में फंस गया और उनका कंधा चोटिल हो गया। 

Loading

Back
Messenger