वर्ल्ड कप 2023 अपना आधा सफर पूरा कर चुका है, वहीं विश्व कप का आखिरी यानी फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद यानी 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं इस सीरीज के लिए मैथ्यू वेड को कंगारू टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
बता दें कि, पैतीस वर्ष के वेड का अंतरराष्ट्रीय कैरियर एक साल पहले लगभग खत्म हो गया था और लग रहा था कि पिछले साल का टी20 विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट है। अब हालांकि उन्हें 15 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया है। इस साल आरोन फिंच के संन्यास के बाद से आस्ट्रेलिया के पास टी20 टीम का कोई स्थायी कप्तान नहीं है। मिचेल मार्श और वेड अंतरिम तौर पर यह जिम्मेदारी निभाते आये हैं।
आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने एक बयान में कहा, ‘‘मैथ्यू पहले भी टीम का कप्तान रह चुका है। इस सीरीज के लिये उसे फिर कमान सौंपी गई है।’’ उन्होंने आगे कहा की, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिचेल मार्श की तरह यह एक और मौका है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हम अपनी नेतृत्व क्षमता और गहराई का विकास करें।’’
वहीं विश्व कप के बाद वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड , मार्श और कैमरन ग्रीन स्वदेश लौट आयेंगे लेकिन डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड टी20 सीरीज के लिये रूकेंगे। सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जायेगा।
Australian squad for the 5 match T20I series vs India:
Wade (C), Behrendorff, Abbott, Tim David, Ellis, Head, Inglis, Spencer Johnson, Maxwell, Tanveer Sangha, Short, Smith, Stoinis, Warner, Zampa#INDvsAUS #INDvsAUST20— Kusum Bisht (@KusumBi1710) October 28, 2023
आस्ट्रेलिया टी20 टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), जैसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबोट, टिम डेविड, नाथन एलिस , ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।