IND vs AUS: विराट कोहली ने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का नंबर-1 बल्लेबाज बनने का कारनामा रचा

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। दरअसल वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने वनडे रन चेज में 8000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 265 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 रन बनाकर ये उपलब्धि हासिल की। 36 वर्षीय कोहली ने 301 मैचों के करियर में वनडे में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 159वीं पारी में 8000 रन का आंकड़ा हुआ।
कोहली वनडे इतिहास में 8000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर 232 पारियों में 8720 रन बनाकर इस सूची में सबसे आगे हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा टॉप तीन में शामिल हैं। वनडे के चेज मास्टर कोहली को लक्ष्य का पीछा करना बहुत पंसद है। उन्होंने इस फॉर्मेट में अपने 51शतकों में से 28 शतक दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली शतक बनाने के मामले में दुनिया में नंबर-1 बल्लेबाज हैं, जो तेंदुलकर के 17 शतकों और रोहित के 16 शतकों से काफी ज्यादा हैं। कोहली के 70 प्रतिशत से ज्यादा रन जीत में आए हैं, जो इस फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है। कोहली ने 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सबसे सफल रनचेज के दौरान 52 गेंदों में अपना सबसे तेज वनडे शतक बनाया था।