IND vs AUS: रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार 11वीं बार बतौर कप्तान गंवाया टॉस, इस खिलाड़ी की कर ली बराबरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेल रही है। वहीं इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस गंवा दिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला था, लेकिन उस सिक्के ने स्टीव स्मिथ का साथ दिया और भारत ने टॉस गंवा दिया। वहीं बता दें कि, इस मैच में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। सेमीफाइनल में टॉस गंवाते ही रोहित अब वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए।
रोहित शर्मा का बतौर कप्तान कम से कम टॉस के मामले में किस्मत लगातार खराब ही है। उन्होंने अब कप्तान के तौर पर वनडे में लगातार 11वीं बार टॉस गंवा दिया और इसके बाद वो वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टॉस गंवाने वाले कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए।
इसके साथ ही उन्होंने नीदरलैंड्स के पीटर बोरेन की बराबरी कर ली जिन्होंने मार्च 2011 से लेकर 2013 तक लगातार 11 बार टॉस गंवाया था। वहीं रोहित शर्मा नवंबर 2023 से लेकर मार्च 2025 के बीच 11 बार टॉस गंवा चुके हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ब्रायन लारा हैं जिन्होंने अक्टूबर 1998 से लेकर मई 1999 के बीच लगातार 12 बार टॉस गंवाया था।