Breaking News

IND vs AUS: वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसे ट्रेविस हेड, अर्धशतक से चूके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड की शुरुआत धीमी रही, लेकिन फिर उन्होंने रफ्तार पकड़ी और टीम इंडिया के गेंदबाजों पर शॉट लगाते हुए नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि हेड कुछ बड़ा कर सकते हैं लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उनकी बल्लेबाजी पर लगाम लगा दिया और उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया। 
भारत के खिलाफ हेड खतरनाक साबित हो रहे थे और उन्होंने 33 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 39 रन बना लिए थे। ऐसा लग रहा था कि वो बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो पाएंगे, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें छक्का दिया और हेड को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया। 
कप्तान रोहित शर्मा, वरुण को पहली पारी के 9वें ओवर में अटैक पर लागए और उन्होंने इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर हेड का काम तमाम कर दिया और टीम इंडिया को बड़ी राहत पहुंचाई। हेड अपना अर्धशतक भी इस मैच में पूरा नहीं कर पाए तो वहीं वरुण ने वनडे प्रारुप में उन्हें पहली बार आउट किया। 

Loading

Back
Messenger