Breaking News

IND vs AUS Weather and Pitch report: दुबई में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में बारिश बनेंगी विलेन? देखें मौसम और पिच रिपोर्ट

दुबई में मंगलवार, 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। लेकिन दुबई का मौसम क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा सकता है। वहीं अगर ये मुकाबला भारत जीत जाता है तो टूर्नामेंट का फाइनल का वेन्यू दुबई में कन्फर्म हो जाएगा। 
टीम इंडिया ने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं। हर मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस हारा है लेकिन मैच जीतने में टीम को कोई परेशानी नहीं हुई। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है और वह इंडिया को कड़ी टक्कर देगी। दुबई में वैसे तो मौसम गर्म रहता है लेकिन मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। वहीं इस मुकाबले में बारिश भी खलल डाल सकती है। 
 
मौसम रिपोर्ट
मौसम रिपोर्ट के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मंगलवार को बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत है। हवाएं 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। मौसम में नमि 34 प्रतिशत तक बनी रहेगी। 
पिच रिपोर्ट
वहीं दुबई की पिच की बात करें तो, यहां कि पिच धीमी रेहगी। यहां बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा, जैसा पिछले मैच में देखने को मिला। जो टीम मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी करेगी, उसकी जीत संभावना ज्यादा होगी। तेज गेंदबाजों के मुकाबले दुबई में स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलेगी।

Loading

Back
Messenger