Breaking News

IND vs AUS: डक आउट होने पर फैंस के रडार पर आए रोहित शर्मा, वायरल हो रहे मजेदार मीम्स

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत गड़बड़ा गई। दरअसल, पहले ही ओवर में ईशान किशन गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए। उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी अंदर आती गेंद को भांप नहीं पाए और LBW हो गए। कप्तान के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। उसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी फैंस की उम्मीद तोड़ी और वो भी अपना बिना खाता खोले आउट हो गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फैंस के रडार पर आ गए हैं और वो लगातार ट्रोल हो रहे हैं। 
 
बता दें कि, रोहित शर्मा डक आउट होने पर फैंस की रडार पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके आउट होने के बाद लगातार मीम्स वायरल हो रहे हैं। 

वहीं इस दौरान उनका एक पुराना बयान भी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं कि अगर भारत के 10 रन पर तीन विकेट गिर जाते मध्यक्रम इसके लिए तैयार रहे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत इससे भी खराब स्थिति में फंस गई थी। जिसे विराट कोहली और केएल राहुल ने उबारा है। इसलिए सही मायने में टीम को कोहली और राहुल की जोड़ी ने टीम को मुसीबत से निकाला है। 

फिलहाल, मिचेल स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर में ईशान किशन को पवेलियन का रास्त दिखाया। दूसरे ओवर में जोश हेडलवुड ने तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा को डक आउट किया और फिर उसी ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यस चौका लगाने के प्रयास में डेविड वॉर्नर को अपना कैच थमा बैठे। सिर्फ दो रन पर भारत ने तीन विकेट गंवाए। 
 

Loading

Back
Messenger