Breaking News

IndvsAus: BGT Trophy 2023 में भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, Jasprit Bumrah हुए सीरीज से बाहर

भारत के लिए कई मुकाबलों में मैच विनर की भूमिका निभाने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज से बाहर हो गए है। एक तरफ इस जानकारी से भारतीय टीम मुश्किल में पड़ गई है और फैंस के चेहरे भी उतर गए है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम की बांछे खिल गई है।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान बाद में होना था। संभावना थी कि तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय बाद टीम में वापसी करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऐलान किया है कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों में भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में जसप्रीत पूरी सीरीज से बाहर हो गए है।

इस सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलियाक खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आयोजन 17 मार्च से होगा। ये अब तक साफ नहीं हुआ है कि इस सीरीज में जसप्रीमत बुमराह खेलते हुए मैदान में दिखेंगा या फैंस को उन्हें खेलता देखने के लिए अधिक इंतजार करना पड़ेगा। उनकी वापसी के बारे में टीम मैनेजमेंट बाद में सोचेगा। वहीं अप्रैल-मई के महीने में आईपीएल का आयोजन होगा। जसप्रीत आईपीएल में हिस्सा लेंगे या नहीं अभी तक इस पर कोई अपडेट नहीं आया है।

विश्व कप पर नजर 
माना जा रहा है कि बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को जल्दी टीम में वापस लाने पर विचार नहीं कर रही है। इस वर्ष के अंत में एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन होने वाला है। ऐसे में भारतीय टीम इस विश्वकप के लिए फिटनेस पर भी ध्यान दे रही है। जसप्रीत बुमराह फिलहाल बेंगलोर के एनसीए में रिकवरी कर रहे है। मेडिकल टीम के नेतृत्व में वो जल्द से जल्द स्वस्थ होने में जुटे है।

पीठ की समस्या से परेशान थे बूमराह
जानकारी के लिए बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ष 2022 के सितंबर महीने में दो महीने के लिए पीठ की समस्या (बैक इंजरी) के कारण भारतीय टीम से बाहर हुए थे। बुमराह को जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी। जानकारी के मुताबिक बुमराह सीरीज का आयोजन होने तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए थे। 

Loading

Back
Messenger