Breaking News

रोहित शर्मा के हटने के बाद ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान, टीम इंडिया में मचा सकता है हड़कंप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार ने भारतीय टीम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अगर वे टीम से बाहर रहे तो किसी और खिलाड़ी को कप्तानी मिलेगी। कप्तान बनने की दौड़ में जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर हैं। बुमराह सीरीज के पहले मैच में भी कप्तान कर चुके हैं। 
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित को सिडनी टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। वे मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 3 रन और दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। जबकि ब्रिसबेन में महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। रोहित एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 3 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट हुए थे। इससे पहले एक वॉर्मअप  
वहीं अगर रोहित शर्मा टीम इंडिया से बाहर हुए तो जसप्रीत बुमराह को कप्तानी मिल सकती है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में कप्तान थे। ये भारत ने ये मैच 295 रनों से जीता था। बुमराह इस मुकाबल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। उन्होंने कुल 8 विकेट झटके थे। बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे। 
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज भी ठीक नहीं रही है। भारत ने पहला टेस्ट जाता इसके बाद दो टेस्ट हारे और एक ड्रॉ रहा। अब सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी शुक्रवार को खेला जाएगा। 

Loading

Back
Messenger