Breaking News

IND vs AUS: सब कुछ मुझको ही नहीं करना… जानें ब्रिस्बेन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने ऐसा क्यों कहा?

गाबा टेस्ट में टीम इंडिया की हालात बहुत खराब है। तीन दिन के खेल में न तो बल्लेबाज प्रदर्शन कर पाए और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज नहीं चला। नतीजा ये है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने टीम के प्रदर्शन पर बात की। उन्होंने कहा कि 11 खिलाड़ियों की टीम है और सबकुछ उनको ही नहीं करना है। 

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में टॉप 6 बल्लेबाजों में से पांच को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। मार्नस लाबुशेन नितीश रेड्डी का शिकार बने। बुमराह के बाकी गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। बुमराह ने अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा कि टीम ट्रांसिशन फेज में हैं। साथ ही ये भी साफ किया कि टीम इंडिया एक-दूसरे पर अंगुली नहीं उठाती है। 

तीसरे दिन बुमराह ने कहा कि, एक टीम के रूप में हम एक-दूसरे पर अंगुली नहीं उठाते। आपको ये करना था, वह करना चाहिए था। हम एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं। मैं उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूं। वे बेहतर हो जाएंगे। ये वहां तक पहुंचने का सफर है।  

Loading

Back
Messenger