Breaking News

‘मुझे नहीं बुलाया गया.. कभी-कभी लोग भूल जाते हैं’ वर्ल्ड कप फाइनल में ना जाने पर कपिल देव का बयान

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में कई बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगा है। स्टैंड में कई बड़ी हस्तियां मैच का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस लिस्ट में पहले वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के कप्तान कपिल देव नदारद रहे। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया है। 
 
दरअसल, एबीपी न्यूज से बात करते हुए दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने फाइनल में अपनी अनुपस्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि 1983 वर्ल्ड कप की पूरी टीम के शामिल होने की उनकी इच्छा के बावजूद, उन्हें बीसीसीआई की तरफ से कोई निमंत्रण  नहीं मिला है। 
कपिल देव ने कहा कि, आपने मुझे बुलाया, मैं यहां आ गया। उन्होंने नहीं बुलाया, मैं नहीं गया इतनी सी बात है। मैं चाहता था कि मेरी पूरी 1983 वर्ल्ड कप टीम वहां मौजूद रहे। बहुत काम चल रहा है, इतनी जिम्मेदारी है। कभी-कभी लोग भूल जाते हैं। 
कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहला वर्ल्ड कप जीता था। उस दौरान टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर ट्रॉफी पक्की की थी। 
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईसीसी सभी वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमंत्रित करेगा। 

Loading

Back
Messenger