Breaking News

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में मिचेल स्टार्क-नीतीश रेड्डी छाए, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया महज 180 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओऱ से मिचेल स्टार्क ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क का टेस्ट में एक पारी में ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 14.1 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट लिए। स्टार्क ने टेस्ट में पहली बार भारत के खिलाफ पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं। 
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने डे-नाइट टेस्ट में चौथी बार पांच विकेट हॉल लिया है। उनके अलावा किसी गेंदबाज ने भई दो से ज्यादा 5 विकेट हॉल नहीं हासिल किए हैं। एडिलेड में पहली पारी में सबसे ज्यादा 244 रन बने हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट में पहली पारी में सबसे 244 रन बने हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट में पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। 
भारत का आखिरी विकेट नितीश कुमार रेड्डी के रूप में गिरा। उन्होंने 54 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए 42 रनों की पारी खेली। नीतीश टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में कोहली, धोनी, गांगुली, कपिल, द्रविड़, लक्ष्मण से आगे निकल गए हैं। वह दो मैच में 6 छक्के जड़ चुके हैं। 
टेस्ट मैचों में मिचेल स्टार्क के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
6/48 बनाम भारत एडिलेड 2024
6/50 बनाम श्रीलंका गॉल 2016
6/66 बनाम पाकिस्तान एडिलेड 2019
6/111 बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2015
6/154 बनाम दक्षिण अफ्रीका पर्थ WACA 2012
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले भारतीय
10-रोहित शर्मा
10- ऋषभ पंत
8- वीरेंद्र सहवाग
7- सचिन तेंदुलकर
6- नीतीश कुमार*
6- एम अग्रवाल

Loading

Back
Messenger