मोहम्मद शमी अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, NCA ने नहीं किया फिट घोषित

एडिलेड में भारतीय गेंदबाजों के लिए कंगारू बल्लेबाजों से निपटना मुश्किल हो रहा है। भारतीय फैंस इस मौके पर मोहम्मद शमी को याद कर रहे हैं लेकिन मुश्किल ये है कि शमी अभी ऑस्ट्रेलिया नेहीं जा पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमी ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे और इस समय बंगाल की टीम का ही हिस्सा होंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शमी को अब तक नेशनल क्रिकेट अकेडमी की तरफ से फिट घोषित नहीं किया गया है। स्पोर्ट्स साइंस विंग ने अब तक बीसीसीआई को शमी की ऑल क्लियर रिपोर्ट नहीं मिली है।
एक दिसंबर को एनसीए की एक टीम राजकोट गई थी जहां शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। टीम का नाम वहां उनकी प्रोग्रेस देखना था। इस टीम में नेशनल सेलेक्टर एसएस दास, बीसीसीआी के स्पोर्ट्स साइंस विंग के हेड नितिन पटेल और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग ट्रेनर निशांत बारदुले शामिल थे। वहीं सूत्रों के मुताबिक शमी इस समय ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके। शमी सिडनी में होने वाले आखिरी मैच के लिए उपलब्ध हो सकते थे। हालांकि ये भई हो सकता है कि शमी ऑस्ट्रेलिया जाए ही नहीं।