Breaking News

IND vs AUS: टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन स्टेडियम में नहीं देख पाएंगे फैंस, एडिलेड में 5000 से ज्यादा दर्शक पहुंचे

6 दिसंबर यानी शुक्रवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले एडिलेड ओवल में टीम इंडिया के अभ्यास को देखने के लिए मंगलवार को 5000 से ज्यादा दर्शक पहुंच गए थे। इसके एक दिन बाद ये भारतीय टीम प्रबंधन ने इस तरह के ओपन ट्रेनिंग सेशन को रोकने का अनुरोध किया है। 
 
द एज की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय प्रबंधन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अनुरोध किया है कि वे दौरे में आगे अपने ट्रेनिंग सेशन के दौरान दर्शकों को अनुमति न दें। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने द एझ से कहा कि, भारत ने अपने शेष ट्रेनिंग सेशन को जनता के लिए खुला न रखने की प्राथमिकता व्यक्त की है। जिससे संभावित शोर या व्यवधान को कम किया जा सके। 
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट से पहले पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ट्रेनिंग से पहले कुछ दिनों के लिए पर्त के वाका में अपने अभ्यास सत्र आयोजित किए थे। भारतीय टीम कैनबरा में पीएम इलेवन मैच के बाद एडिलेड पहुंची थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ब्रिस्बेन औऱ सिडनी में टेस्ट मैचों के लिए मंगलवार की तरह ही खुले सेशन के बारे में जानकारी दी थी। इस घटना क्रम के बाद इन योजनाओं पर पानी फिरता दिखा रहा है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ट्रेनिंग सेशन यारा पार्क में मैदान के बाहर सार्वजनिक स्थान पर आउटडोर नेट्स पर आयोजित किए जाते हैं।  

Loading

Back
Messenger