Breaking News

IND vs AUS Playing 11: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग XI में गिल की जगह कौन होगा? रोहित शर्मा की बढ़ी मुश्किलें

वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत रविवार 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। ये मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने दो बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है तो ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन रह चुका है। पिछले वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हो गया था। 
शुबमन गिल के खेलने पर सस्पेंस
वहीं मुकाबले से पहले टीम इंडिया मुश्किलों का सामना रही है। दरअसल, स्टार ओपनर बल्लेबाज शुबमन गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना संदिग्ध है। वह डेंगू से पीड़ित हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा बल्लेबाज क्रम में तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे पर श्रेयस अय्यर और 5वें पर केएल राहुल खेलते नजर आ सकते हैं। अय्यर और राहुल चोट से वापसी के बाद शानदार लय में चल रहे हैं। 
भारतीय टीम दो प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ उतरेगी। कुलदीप यादव प्रमुख स्पिनर होंगे। हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। इसके बाद भी एक जगह खाली बचती है। इस जगह के लिए शार्दुल ठाकुर के साथ ही आर अश्विन दावेदार हैं। चेन्नई की धीमी और स्पिन की मददगार पिच को देखते हुए अश्विन का दावा मजबूत है। वह तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं। ऐसे में उन्हें कई मैदान पर खेलने का काफी अनुभव है। 
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग
भारत- ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह। 
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस(कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा। 

Loading

Back
Messenger