Breaking News

बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने की एमएस के इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी, यहां जानें आंकड़े

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अपना दूसरा मैच गंवा बैठी है। जिसके बाद मेजबान कंगारू टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली हार से भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं कम हो गई हैं। वहीं इस समय कप्तान रोहित शर्मा की चारों तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने बतौर कप्तान एमएस धोनी के एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की है। 
दरअसल, रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी में भारत ने कुल 24 मैच खेले हैं, जिसमें से महज 12 में जीत हासिल की है। बता दें कि, रोहित की कप्तान में विदेशों में अगर बात करें तो भारत ने महज दो ही टेस्ट मैच जीते हैं। एक 2023 में वेस्टइंडीज में और दूसरा 2024 में साउथ अफ्रीका में। ञस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट 184 रनों से गंवाने के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट कप्तानी में एमएस धोनी के एक शर्मना रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 
2000 से अभई तक टेस्ट में बिना जीत दर्ज किए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले कप्तान धोनी की बराबरी पर अब रोहित भी आ खड़े हुए हैं। पिछले 6 टेस्ट मैचों में रोहित की कप्तानी में भारत को जीत नसीब नहीं हुई है, वहीं 2011 में ऐसा धोनी की कप्तानी में भी हो चुका है। जब भारत ने लगातार 6 मैचों में से एक भी नहीं जीता था। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज 0-3 से हारने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंचा। पर्थ टेस्ट भारत ने जीता था, लेकिन वहां कप्तानी रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह ने की थी।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट भारत ने गंवाया, जबकि ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ और अब मेलबर्न में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। रोहित और धोनी के बाद इस लिस्ट में सौरव गांगुली का नाम दो बार आता है, जिनकी कप्तानी में भारत ने दो बार लगातार पांच टेस्ट मैचों में जीत का स्वाद नहीं चखा था। फिर लिस्ट में राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के नाम भी आते हैं। लेकिन इस शर्मनाक लिस्ट में विराट कोहली का नाम टॉप-8 में नहीं आता है जो कि, ये दिखाता है कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया कितनी खतरनाक टेस्ट टीम रही है। 

Loading

Back
Messenger