Breaking News

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने अपने नाम किया ये महारिकॉर्ड, सेमीफाइनल में कीर्तिमान रचकर क्रिस गेल को पछाड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 264 रन बनाए थे। भारत को जीत के लिए 165 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर शुभमन गिल 8 रन के स्कोर पर आउट हो गए तो वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा लय में लग रहे थे और उन्हें दो-दो जीवनदान भी मिला लेकिन वो फायदा नहीं उठा पाए और 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन रोहित शर्मा ने इस दौरान एक महारिकॉर्ड अपने नाम किया। 
रोहित शर्मा को सेमीफाइनल मुकाबले में कूपर कोनोली ने एल्बीडब्ल्यू किया। हालांकि रोहित ने आउट होने के बाद रिव्यू भी लिया था, लेकिन थर्ड अंपायर उनके पक्ष में नहीं रहा। रोहित ने इस मैच में अपनी पारी के दौरान एक शानदार छ्काक लगाया था और इस छक्के के दम पर उन्होंने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक छक्का दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मैच में लगाया और वो अब आईसीसी वनडे इवेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने आईसीसी वनडे इवेंट में अब तक खेली 42 पारियों में कुल 65 छक्के लगाए हैं और वो क्रिस गेल से आगे निकल गए। क्रिस गेल ने अब तक 51 पारियों में कुल 64 छक्के लगाए थे और वो अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। 
आईसीसी वनडे इवेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्होंने 30 पारियों में 49 छक्के लगाए थे जबकि डेविड मिलर ने 30 पारियों में 45 छक्के जड़े हैं। वहीं गांगुली ने 32 पारियों में 42 छक्के लगाए थे और वो डेविड वॉर्नर के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं जिन्होंने 33 पारियों में 42 छक्के जड़े हैं।

Loading

Back
Messenger