अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पुराना कमेंट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है कि, जीत मायने रखती है उनकी निजी उपलब्धियां नहीं।
दरअसल, रोहित को इस इंटरव्यू में ये कहते सुना जा सकता है कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में, अगर वह शतक ना भी बनाएं तो भी भारत को खिताब जीतना चाहिए, क्योंकि वही मायने रखता है।
बता दें कि, रोहित शर्मा ने ये बातें पत्रकार विमल कुमार को दिए एक इंटरव्यू में कही थीं। उस दौरान भारतीय कप्तान ने कहा था कि, हमें थोड़ी सी आदत है कि जो पिछली बार हुआ है इस बार भी वही होना चाहिए। वैसा होना चाहिए, ऐसा होना चाहिए। पिछली बार मैंने 5 सेंचुरी बनाई, लेकिन हम सेमीफाइनल हार गए। हम नहीं चाहते वो हो, तो सब कुछ 2019 के जैसा नहीं होना चाहिए।
रोहित शर्मा ने कहा कि, भले ही मेरा एक शतक लगे या दो लगे या नहीं लगे। लेकिन वर्ल्ड कप जीतना है हमें। ये मेन गोल है। मेरा 100 हो या इसका हो या उसका हो उससे कोई फक्र नहीं पड़ता है। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने कही बातों के ही अंदाज में खेले हैं। उन्होंने निजी उपलब्धियों से ज्यादा ध्यान टीम के रन रेट पर रखते हुए बेखौफ अंदाज में बैटिंग की है। रोहित के निडर होकर ओपनिंग करने से भारत को लगभग हर मैच में शानदार शुरुआत मिलती रही। जिसका फायदा मिडिल ऑर्डर में कोहली, राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों ने उठाया, जिससे टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीतते हुए अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची।
वहीं खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन है। भारत की शुरुआत अच्छी रही लेकिन फिर पहले शुबमन गिल फिर कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद श्रेयस अय्यर भी अपना विकेट गंवा बैठे।