Breaking News

IND vs AUS T20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को कमान! सीनियर खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज में टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सूर्याकुमार यादव के भी खेलने की संभवना नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को पुणे में खेले गए मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे जिस कारण वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। 
वहीं पांड्या के अभी फिलहाल फिट होने की कोई संभावना नहीं है। वर्ल्ड कप के बाद 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसमें पांड्या के साथ सूर्या को भी आराम दिया जा सकता है। ऐसे में इस बात की संभावना है कि एशियन गेम्स में भारत की कप्तानी  करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। 
शुरू में चयन समिति की योजना थी कि अगर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप के सभी मैच खेलते तो सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में कप्तानी करेंगे। अगर हार्दिक फिट हो जाते हैं तो भी वही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कप्तानी करते लेकिन अब हार्दिक को फिट होने में कम से कम 6 हफ्तों का समय लगेगा, जिससे वह इस रेस से बाहर हो गए हैं। 
हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल समेत कई स्टार खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है। ऐसे में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं। 
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चयनकर्ता 6 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल के बाद टीम का ऐलान कर सकते हैं। ये टीम एशियाई खेलों की टीम के समान होने की संभावना है। 

Loading

Back
Messenger