Breaking News

IND vs AUS टी20 सीरीज में भुवनेश्वर कुमार को मिलेगा मौका! स्विंग के बादशाह वापसी को बेकरार

स्विंग के बादशाह भुवनेश्वर कुमार इन दिनों भले ही टीम इंडिया से दूर हों लेकिन फिर भी चारों तरफ उनके ही चर्चे हैं। उन्हें अब टीम इंडिया में नहीं चुना जाता, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से भी उन्हें बाहर रखा गया था। लेकिन 34 वर्षीय खिलाड़ी एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी जगह वापस पाने के लिए संभावना जता रहा है। इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी शानदार गेंदबाजी देखने को मिल रही है। 
दरअसल, भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 7 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के बाद घोषणा की है कि उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है। इसके अलावा उन्होंने इसी मुश्ताक अली में कर्नाटक के खिलाफ फाइफर भी हासिल किया। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिलेगा। 
बीसीसीआई सूत्र ने टीओआई से पुष्टि करते हुए कहा कि, चयनकर्ता सभी वरिष्ठ गेंदबाजों को आराम दे सकते हैं। ऐसे में हमें आक्रमण का नेतृत्व करने के लिए भुवनेश्वर जैसे अनुभवी सीमर की जरूरत है। उन्हें वापस बुलाया जा सकता है। 
बता दें कि, भुवी को खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर किया गया था। जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2023 में वापसी की लेकिन वहां भी उनकी किस्मत अच्छी नहीं रही। 14 मैचों में, उन्होंने 8.33 की इकोनॉमी रेट से 16 विकेट हासिल किए, जो आईपीएल में उनका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। 

Loading

Back
Messenger