Breaking News

India Playing XI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया में हो सकते हैं बदलाव, देखे भारत की संभावित प्लेइंग 11

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। टूर्नामेंट में अभी तक के सभी ग्रुप स्टेज मुकाबले जीतकर अजेय टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।  न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में भारत ने स्पिनरों के दम पर 44 रन से शानदार जीत दर्ज की है। हालांकि, बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर को छोड़कप अन्य किसी का बल्ला नहीं चला। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव की संभावना बन रही है। 
केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को मौका
चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल हर खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि, मध्यक्रम में केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। केएल राहुल ने बांग्लादेश के  खिलाफ 41 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 23 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। वहीं विकेटकीपिंग के दौरान भी उनसे कैच छूटे हैं। ऐसे में राहुल को बाहर कर पंत को मौका दिया जा सकता है। 
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पांच विकेट हॉल का कारनामा किया। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वरुण को हर्षित राणा की जगह मौका मिल सकता है। 
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यावदव और वरुण चक्रवर्ती।

Loading

Back
Messenger