Breaking News

Ind Vs Aus Test Series: हथियार डालती दिख रही ऑस्ट्रेलिया टीम, चोटिल हुए कई खिलाड़ी घर लौटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की टीम 0-2से पिछड़ गई है। इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट में भारत के खिलाफ मजबूत वापसी करेंगे। लेकिन ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बीच श्रृंखला में ही हथियार डाल दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस जहां घरेलू कारणों की वजह से पहले ही घर लौट चुके हैं। तो वही ऑस्ट्रेलिया टीम के चार से पांच खिलाड़ी भी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इसका मतलब साफ है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।
 

इसे भी पढ़ें: ICC Women’s T20 World Cup में अब भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले ही खराब फिटनेस की वजह से बाकी के बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं। माना जा रहा है कि जोश हेजलवुड अब स्वदेश लौटेंगे और वहां अपने फिटनेस पर काम करेंगे। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी बचे हुए दो टेस्ट मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भारत के मोहम्मद सिराज द्वारा डाली गई गेंद पर डेविड वॉर्नर ने सुरक्षात्मक तरीके से बल्लेबाजी करने की कोशिश की। गेंद उनके हेलमेट की ग्रिल पर लगने की वजह से वार्नर को चोट लगी। इसके बाद दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी से उन्हें बाहर कर दिया गया था। फिलहाल इन दोनों खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में शामिल संभव नहीं दिख रहा है। 
 

इसे भी पढ़ें: AUS vs IND: टेस्ट सीरीज के बीच में ही लगा ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, घरेलू कारण से स्वदेश लौटे कप्तान पैट कमिंस

इसके अलावा मैट रेनशॉ और एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया वापस जा सकते हैं। हालांकि राहत की खबर ऑस्ट्रेलिया के लिए यह आ रही है कि कप्तान पैट कमिंस इंदौर टेस्ट से पहले वापसी कर सकते हैं। अगर इंदौर टेस्ट से पहले अपने बाप से नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में स्टीव स्मिथ कप्तानी करते दिखाई देंगे। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च के बीच इंदौर में खेला जाएगा जबकि चौथा टेस्ट मैच 9 से 15 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया था। वहीं, दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। दोनों मुकाबले टीम 3 दिन में खत्म हो गए थे। 

Loading

Back
Messenger