अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में टीम इंडिया टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले में अभी तक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी और फिल्डिंग देखने को मिल रही है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल के शिकार बने हैं। इस दौरान रोहित शर्मा का कैच ट्रेविस हेड ने हवा में उड़कर लपका है।
ट्रेविस हेड का कैच लपकने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं बता दें कि, भारतीय पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर मैक्सवेल ने एक फ्लाइटड गेंद फेंकी जिसपर रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद उनके बल्ले के निचले भाग से लगकर डीप पॉइंट की तरफ हवा में चली गई। पॉइंट पर खड़े ट्रेविस हेड ने अपनी उल्टी तरफ भागते हुए डाइव लगाई और रोहित शर्मा का कैच लपक लिया।
हालांकि, भारत की शुरुआत बेहद अच्छी रही। जहां रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने टीम इंडिया की पारी को तेजी दी। इस दौरान रोहित ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 4 चौके जड़े। खबर लिखे जाने तक भारत के 4 विकेट गिर चुके हैं जबकि स्कोर 167 रन हुआ है। साथ ही क्रीज पर रविंद्र जडेजा और केएल राहुल की जोड़ी मौजूद है।