Breaking News

गाबा टेस्ट ड्रॉ होने से भारत-ऑस्ट्रेलिया को WTC Points Table में हुआ बड़ा नुकसान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ हो गया। वहीं इस ड्रॉ से दोनों टीमों को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है। दोनों की पोजिशन में तो किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन प्रतिशत पॉइंट्स में जरूर गिरावट आई है। भारत की जीत का प्रतिशत अब 55.89 का रह गया है। टीम तीसरे पायदान पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया 58.89 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से मात्र एक जीत दूर है। अफ्रीकी टीम 63.33 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। 

WTC Final में कैसे पहुंच सकता है भारत

अगर भारत को बिना किसी की मदद के डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचनाा है तो अब सीरीज के बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे। इसका मतलब ये है कि टीम इंडिया को सीरीज 3-1 से जीतनी होगी। 

वहीं अगर भारत एक मैच हारता है और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होती है तो भारत को श्रीलंका की मदद चाहिए होगी। इसके बाद श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को सीरीज 1-0 या फिर 2-0 से हरानी होगी। 

वहीं गाबा टेस्ट की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों के दम पर 445 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर के सामने टीम इंडिया 260 रनों पर ढेर हो गई थी। हालांकि, भारत फॉलोऑन बचाने में कामयाब रहा था। 185 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 89 के स्कोर पर घोषित की और भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा। आखिर में बारिश की खलल तक भारत ने बिना विकेट खोए 8 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। इसके बाद तो बारिश मेहरबान हो गई।

Loading

Back
Messenger