Breaking News

Border-Gavaskar Trophy के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे विराट कोहली, साथी खिलाड़ियों का करेंगे इंतजार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम दो बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। लेकिन हैरानी की बात ये है कि विराट कोहली इन दोनों बैच में नहीं होंगे क्योंकि वह टीम से पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। जी हां, कोहली को शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ देखा गया था। शायद उसी समय उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की उड़ाने भरी थी। विराट कोहली रविवार शाम ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे। 
टाइम्स ऑफ इंडिया को एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि, विराट कोहली दोनों बैचों से पहले ही रवाना हो गए हैं और पर्थ पहुंच चुके हैं। खिलाड़ियों का एक बैच पहले ही रवाना हो चुका है और दूसरा बैच आज रवाना होगा। 
10 नवंबर को रवाना हुआ बैच आज दोपहर ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएगा। वहीं 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाला भारतीय खिलाड़ियों का दूसरा बैच मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगा। मंगलवार को ही टीम इंडिया का पहला सेशन है। बता दें कि, सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा।  

Loading

Back
Messenger