भारत के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं। वहीं रविवार को चेन्नई में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में वो एक बार फिर अपनी फील्डिंग का लोहा मनवा चुके हैं। दरअसल, कोहली ने पहली स्लिप में एक तेज कैच लेने के अलावा, आउटफील्ड में भी शानदार फील्डिंग की। इसलिए उन्हें चेन्नई में मैच के बाद बेस्ट फील्डर होने के लिए मेडल भी दिया गया। इस मेडल को जीतने के बाद विराट कोहली के जश्न मनाने का तरीका सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसकी क्लिप अब वायरल हो रही है।
इस वीडियो में आप देखेंगे कि, कोहली मेडल मिलने के बाद मस्ती कर रहे हैं। उन्होंने दिलीप से इसे अपने गले में डालने के लिए कहा और फिर उत्साहित टीम के साथियों को अपना पुरस्कार दिखाते हुए उसे दांतों से काटने का पोज भी दिया। बिलकुल वैसे ही जैसे हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में मेडल प्राप्त करने वाले एथलीट् ने किया था।
📽️ BTS from the #TeamIndia 🇮🇳 dressing room 😃👌 – By @28anand
A kind of first 🥇 #CWC23 | #INDvAUS
And the best fielder of the match award goes to….🥁
WATCH 🎥🔽https://t.co/wto4ehHskB
— BCCI (@BCCI) October 9, 2023
बता दें कि, मुकाबले के शुरुआत में कोहली ने स्लिप में शानदार डाइव लगाकर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श को 0 पर आउट कर दिया था। उनके इस प्रदर्शन की पूरे मुकाबले में तारीफ हुई। इसके अलावा कोहली ने भारतीय टीम को मुश्किल से उबारने के लिए अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया।
विराट कोहली के वनडे में 11 हजार रन पूरे
साथ ही कोहली ने सबसे तेज 11 हजार वनडे रन पूरे किए और ये अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे नंबर पर पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए। तीसरे नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाे का रिकॉर्ड् ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग के नाम है। कोहली ने अपनी 25वीं पारी खेलते हुए 11 हजार रन बनाए।