Breaking News

IND vs AUS Weather & Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में बारिश का रहेगा खलल! जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट

सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 का मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी जबकि भारत अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद उसकी सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई है। 
भारतीय टीम फिलहाल ग्रुप-1 की अंक तालिका में टॉप पर है। उन्हें सुपर-8 के अपने दोनों मैचों में जीत मिली है। मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। ऐसे में भारत अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगा। डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले पर बारिश का संकट मंडरा रहा है। 
मौसम रिपोर्ट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका ही दो अजेय टीमें हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 टी20 मैचों में से 19 जीते हैं। अब दोनों टीमें सोमवार को एकदूसरे से टकराएंगी। ये मुकाबला सेंट लूसिया में स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। हालांकि, भारतीय समयानुसार ये मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। इस मैच पर काले बादल मंडरा रहे हैं। भारत के सभी मैच अब तक सुबह के ही रहे हैं। मौसम रिपोर्ट् के अनुसार, सुबह के समय बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है और तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। इस बात की पूरी संभावना है कि बारिश खेल बिगाड़ सकती है। 

बारिश से मैच धुलने पर किस टीम को होगा फायदा?
फिलहाल, बारिश की वजह से अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल रद्द होता है तो दोनों टीमों के खाते में 1-1 अंक जुड़ जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल ग्रुप-1 में चार अंकों के साथ टॉप पर है। उनके पांच अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया दो अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। उनके खाते में तीन अंक हो जाएंगे। ये उनका सुपर-8 में आखिरी मुकाबला होगा। मैच रद्द होते ही अफगानिस्तान के पास बांग्लादेश को हराकर चार अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा। 
पिच रिपोर्ट
सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में अब तक 180 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं और ज्यादाकर मैचों में टीमों की तरफ से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। अफगानिस्तान के खिालफ वेस्टइंडीज द्वारा बनाया गया 218 रन का स्कोर इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैदान पर दूसरी पार में 197 रन बने हैं। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला हाई-स्कोरिंग हो सकता है। 

Loading

Back
Messenger