वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत अपने अभियान की शुरुआत रविवार 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। ये मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। वहीं वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले से ही भारतीय टीम की सबसे बड़ी परेशानी बारिश रही है। जिस कारण वो अपने दो अभ्यास मैच भी नहीं खेल पाई। इसलिए इस रोमांचक मुकाबले से पहले जानते हैं चेन्नई के मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।
हाल ही में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली गई थी। जहां टीम इंडिया की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दिया था।
चेन्नई में पिछले कुछ समय बारिश जैसे हालात हैं। पिछले चार दिनों से तमिलनाडु में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो भी यहां बारिश देखने को मिली है। जिस कारण अगले कुछ दिनों तक चेन्नई में भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के दौरान भी बादल छाए रहने की आशंका है। जो कि फैंस के लिए बुरी खबर साबित हो सकती है।
चेन्नई में आए काले घने बादल#IndVsAus #WorldCup2023 pic.twitter.com/KnzeUl1H8b
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) October 7, 2023
हालांकि, कहा जा रहा है कि, बारिश के कारण खेल में थोड़ी देर के लिए रुकावट पैदा हो सकती है। बारिश भारी नहीं हो सकती है और हल्की ही होगी लेकिन खेल में थोड़ी रुकावट से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि बारिश दूसरे हाफ में ही देखने को मिल सकती है।