The Indian airforce airshow at Narendra Modi Stadium.pic.twitter.com/sCu09BDajD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
सूर्य किरण भारतीय वायुसेना की वह टीम है जो देश में एरोबेटिक्स शो करती रही है। ये टीम अपने नौ विमानों के साथ हवा में अलग-अलग फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को रोमांचित करती है। अहमदाबाद में दो दिन पहले ये टीम एयर शो का अभ्यास करती नजर आई थी। इसी के साथ साफ हुआ था कि वर्ल्ड कप फाइनल में एयर शो होगा।