Breaking News

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले जोश हेजलवुड का बयान, कहा- ‘हम टीम इंडिया की कुछ कमियों को जानते हैं’

19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं वर्ल्ड कप के महामुकाबले के लिए तैयार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि उन्हें टीम इंडिया में कोई कमजोरी नहीं दिखती लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से सीख लेकर वह उसके टॉप क्रम को परेशान कर सकते हैं। 
वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी। बल्लेबाजी में भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी। वहीं गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई है। अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी।   
हेजलवुड ने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ जीत के बाद भारत के साथ होने वाले मुकाबले के बारे में कहा कि, हमने वर्ल्ड कप से पहले उनके खिलाफ सीरीज खेली थी जिसे हम 2-1 से हार गए थे। हमने एक दूसरे के खिलाफ काफी अच्छी क्रिकेट खेली है। हम उनकी टीम के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं कि वह भी हमारी टीम से वाकिफ हैं। 
उन्होंने कहा, उनकी टीम बेहतरीन है। पूरे टूर्नामेंट में उनका कोई सानी नहीं रहा। उनकी टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नहीं है लेकिन हम रविवार को उनका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। 
 
कंगारू टीम के तेज गेंदबाज ने कहा कि जब चेन्नई में टीम इंडिया छोटे से लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो हमें तब उनकी कुछ मामूली कमियों के बारे में पता चला था। हम भाग्यशाली थे जिसने शुरू में ही उनके दो विकेट झटके थे। 

Loading

Back
Messenger