Breaking News

IND vs AUS Final: ग्राउंड में घुसने वाला फिलिस्तीन समर्थन कौन? भारतीय जर्सी पहनकर घुसा था स्टेडियम में

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस बीच भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 240 रन बनाए। लेकिन इस मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान एक घुसपैठिया सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में पहुंच गया। 
बता दें कि, इस मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान सिक्योरिटी में एक बड़ी चूक देखने को मिली। एक फिलिस्तीन समर्थक अचानक मैदान के अंदर घुस आया और उसने विराट कोहली के पास जाकर उन्हें पीछे से पकड़ लिया। युवक ने इस दौरान मास्क भी फिलिस्तीन के झंडे वाला पहना हुआ था। 
ये घटना भारतीय पारी के दौरान 14वें ओवर की तीसरी गेंदके बाद हुई। इस वाक्ये के तुरंत बाद सिक्योरिटी वाले आए और उस युवक को पकड़कर बाहर ले गए। युवक के हाथ में इस दौरान चोट भी लग गई। फिलहाल, उस युवक को पकड़कर चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन लाया गया है। 
वहीं अब युवक की पूरी जानकारी सामने आई है। दरअसल, युवक का नाम वेन जॉनसन है और वह खुद को ऑस्ट्रेलिया का नागरिक बता रहा है। उसके पासपोर्ट से भी इसका खुलासा हुआ है। जबकि युवक की उम्र 24 साल ही है। 
युवक ने सुरक्षा नियम तोड़ने वाले युवक ने कहा कि, मेरान नाम जॉनसन है, मैं ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हूं। मैं विराट कोहली से मिलने के लिए स्टेडियम घुसा था, मैं फिलिस्तीन को समर्थक हूं। 

सूत्रों ने बताया कि आरोपी वेन जॉनसन फाइनल मैच देखने के लिए भारतीय टीम की जर्सी पहनकर स्टेडियम में घुसा था। इससे वो बताना चाह रहा था कि टीम इंडिया को सपोर्ट करने आया है। हालांकि, बाद में स्टैंड में ही उसने जर्सी बदली और फिलिस्तीन को सपोर्ट करने वाली टी-शर्ट पहनकर मैदान में घुस आया। 

Loading

Back
Messenger