Breaking News

IND vs AUS : WTC 2023 Final मुकाबले का घर बैठे लेना है आनंद, तो ऐसे देख सकते हैं मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन के फाइनल मुकाबले का आयोजन इंग्लैंड के लंदन स्थित ओवल मैदान में किया जाना है। इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सात जून से खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड के लंदन में जोर शोर से प्रैक्टिस कर रही है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीतने के इरादे से मैदान में उतरने के लिए तैयार है।
 
भारतीय टीम के सामने ओवल में ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार इस फाइनल मुकाबले में खेलने उतरेगी। इससे पहले 2019-21 में भी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने फाइनल मुकाबले में खिताब के लिए दावेदारी पेश की थी। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली थी। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में आठ विकेट से जीत हासिल की थी।
 
वहीं अब लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतर रही भारतीय टीम इस बार खिताब जीतना चाहेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक और मजेदार होने वाला है। इस मुकाबले को फैंस जियो सिनेमा पर लाइव देख सकेंगे। बता दें कि ये दूसरी बार है जब रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी।
 
दोपहर में खेला जाएगा मुकाबला
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मुकाबला सात जून से द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगी। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार पर भी लाइ स्ट्रीमिंग देख सकते है।

Loading

Back
Messenger