Breaking News

IND vs BAN: बल्ले के बाद आर अश्विन ने गेंद से किया कमाल, ईशांत शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

भारत और बांग्लादेश के बीच चेपॉक में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन आर  अश्विन ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। पहली पारी में शतक लगाने वाले अश्विन ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में अब तक 3 विकेट चटकाए हैं। 
ऐसे में वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने ईशांत शर्मा को पछाड़ दिया है। वहीं अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले गए 7 टेस्ट की 13 पारियों में 26* विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 27.23 की और इकॉनमी 3 की रही है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जहीर खान हैं। 
जहीर ने 7 टेस्ट की 14 पारियों में 31 विकेट अपने नाम किए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ईशांत शर्मा हैं। ईशांत के नाम 7 टेस्ट की 13 पारियों में 25 विकेट हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मौजूद टेस्ट सीरीज में अश्विन के पास जहीर खान को पीछे छोड़ने का मौका है। 

Loading

Back
Messenger