Breaking News

IND vs BAN 2nd Test Weather Report: दूसरे मुकाबले में बारिश डाल सकती है बाधा, जानें कैसा रहेगा कानपुर को मौसम?

कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा। ये मैच सीरीज का निर्णायक मैच होगा, जबकि पहले मैच में भारत को बेहतरीन जीत मिली थी। जिसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। वहीं बांग्लादेश टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबर पर खत्म करना चाहेगी। लेकिन, मुकाबले से पहले एक बुरी खबर है, दरअसल, संभावना जताई जा रही है कि, कानपुर टेस्ट में बारिश बाधा बनेगी। 
फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि फैंस को निराशा झेलनी पड़ सकती है और इसका कारण मौसम हो सकता है। मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है जिससे खेल बाधित हो सकता है। पांचों दिन कैसा रहेगा कानपुर का मौसम यहां जानें। 
मौसम रिपोर्ट
कानपुर में 27 सितंबर से टेस्ट मैच होना है और इस दिन 92 प्रतिशत बारिश की आशंका जताई गई है। Accuweather.com की रिपोर्ट के अनुसार मैच के पहले दिन बारिश शुरुआत में खलल डाल सकती है। पहले दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की संभावना है। वहीं पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना 99 फीसदी है। दूसरे दिन भी बारिश की संभावना जताई गई है। 28 सितंबर को 80 प्रतिशत बारिस होने की संभावना है। तीसरे दिन यानी 29 सितंबर को तकरीबन 60 फीसदी बारिश का अनुमान है। 
मैच के शुरुआती तीन दिन बारिश का दखल ज्यादा रहेगा और इससे मैच की शुरु होने में देरी के अलावा ज्यादा से ज्यादा खेल प्रभावित हो सकता है। आखिरी के दो दिन इंद्रदेवता शांत रहेंगे। चौथे दिन तीन और पांचवें दिन एक प्रतिशत बारिश का अनुमान है। 
बता दें कि, अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो मुकाबले को ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा। जिसका नुकसान बांग्लादेश को ज्यादा होगा। भारत ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है। ऐसे में अगर किसी कारण से दूसरे मैच का परिणाम नहीं निकलता है तो सीरीज भारत के नाम रहेगी और बांग्लादेश खाली हाथ लौटेगी। 

Loading

Back
Messenger