Breaking News

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या को लगी चोट, स्कैन के लिए हॉस्पिटल भेजा गया

पुणे में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के उपकप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। वहीं कहा जा रहा है कि, उन्हें अस्पताल भेजा गया है जहां उनका स्कैन होगा। 
बता दें कि, नौवे ओवर की तीसरी गेंद की है जब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास का स्ट्रेट ड्राइव रोकने के प्रयास में पंड्या को टखने में चोट लगी। पंड्या को असहज महसूस हो रहा था और दाहिने टखने पर पट्टी बांधने के बाद वह उठे तो भी लड़खड़ाकर चल रहे थे। उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह फील्डिंग के लिये सूर्यकुमार यादव उतरे। पंड्या का अधूरा ओवर विराट कोहली ने पूरा किया
 हार्दिक ने अपनी पहली गेंद डॉट डाली, लेकिन तीसरी गेंद पर उनका टखना ट्विस्ट हो गया और वह चोटिल हो गए। इसके बाद फिजियो टीम ने जब टेपिंग की और गर्म पट्टी उनके पैर पर बांधी तो हार्दिक खड़े हुए, लेकिन वो गेंदबाजी करने के लिए फिट महसूस नहीं कर रह रहे थे।
 
वहीं बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट में कहा , ‘‘हार्दिक पंड्या की चोट की समीक्षा की जा रही है। उन्हें स्कैन के लिये ले जाया जायेगा।”
 

इसके बाद पांड्या का ओवर विराट कोहली ने पूरा किया। इस दौरान कोहली ने तीन गेंद डाली जिसमें महज 2 रन आए। वहीं 8 साल बाद विराट कोहली ने गेंदबाजी की। कोहली ने इससे पहले साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में गेंदबाजी की थी। 

Loading

Back
Messenger