रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने विजयी रथ पर सवार हो रखी है। एक के बाद एक करके टीम ने पहले लीग स्टेज के चारों मैच और अब सुपर-8 के दोनों मैचों में जीत हासिल की है। इसके साथ ही अब टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। फिलहाल, भारतीय टीम को सुपर-8 का आखिरी मुकाबला सोमवार को 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो कहीं न कहीं वो कंगारू टीम से पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल का बदला ले लेगी।
खैर, भारतीय टीम ने एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 50 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की है। इस दौरान भारत के लिए हार्दिक पंड्या और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं हार्दिक पंड्या को अर्धशतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।
टॉस गंवाकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में बांग्लादेश 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (32 गेंदों में 40, एक चौका, तीन छक्के) ने बनाए। जबकि भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने भारत को पहली सफलता भी दिलाई। स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
𝘼 𝙘𝙡𝙞𝙣𝙞𝙘𝙖𝙡 𝙨𝙝𝙤𝙬 𝙞𝙣 𝘼𝙣𝙩𝙞𝙜𝙪𝙖 𝙛𝙧𝙤𝙢 #𝙏𝙚𝙖𝙢𝙄𝙣𝙙𝙞𝙖! 👏 👏
A 5⃣0⃣-run win over Bangladesh for @ImRo45 & Co as they seal their 2️⃣nd win on the bounce in Super Eight. 🙌 🙌
वहीं बांग्लादेश की बल्लेबाजी की बात करे तो, टीम की शुरुआत सधी हुई थी। ओपनर तंजीद हसन ने 31 गेंदों में 29 रन और लिटन दास ने 10 गेंदों में 13 रन बनाए। इन दोनों के बीच 35 रन की पार्टनरशिप भी हुई। लेकिन पांचवें ओवर में हार्दिक पंड्या ने लिटन दास को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी तोड़ने का काम किया। इसके बाद कुलदीप यादव ने तौहीद ह्रदॉय (4) और शाकिब अलह हसन (11) को सस्ते में आउट किया। बुमराह ने 16वें ओवर में कप्तान नजमुल हुसैन का आउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। जाकिर अली (1) और रिशाद हुसैन ने 24 और महमुदूल्लाह ने 13 रन ही बनाए।
इससे पहले भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। जहां टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इसे बरकरार नहीं रख पाए। हालांकि, दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 30 रन की पार्टनरशिप हुई। वहीं चौथे ओवर में रोहित शर्मा 11 गेंदों में 23 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ ऋषभ पंत ने 32 रन जोड़े। तंजीम हसन ने 9वें ओवर में भारत को विराट कोहली के रूप में दूसरा झटका दे दिया। इस दौरान कोहली ने 28 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। तीसरे विकेट के तौर पर सूर्यकुमार यादव (6) बनाकर आउट हुए। वहीं पंत ने 12वें ओवर में अपना विकेट खोया उन्होंने 24 गेंदों में 34 रन बनाए।
हालांकि, शिवम दुबे ने हार्दिक पंड्या के साथ मोर्चा संभाला , दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी बनीं। फिर दुबे 24 गेंदों पर 34 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इस दौरान हार्दिक पंड्या के साथ अक्षर पटेल ने पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। वहीं पंड्या ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया और नाबाद लौटे और अक्षर पटेल भी 3 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद लौटे।