भारतीय टीम ने एशिया कप2023 फाइनल में पहले ही जगह बना ली है। लेकिन उससे पहले उसका सामना शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में होना है। हालांकि, ये मैच दोनों टीमों के लिए औपचारिकता ही होगा। ऐसे में भारत के पास रविवार को फाइनल से पहले टीम में बदलाव करने का मौका होगा।
बता दें कि, सोमवार को रिजर्व डे के दौरान भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से मात देकर फाइनल में एंट्री की थी। उस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मुकबाले में टीम में कई बदलाव होने की संभावना है।
एशिया कप 2023 में भारत ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान भारतीय टीम अजेय रही है। पाकिस्तान के खिलाफ पहला ग्रुप मैच बारिश में धुलने के बाद अपने दूसरे ग्रुप में भारतीय टीम ने नेपाल को 10 विकेट से हराया था। उसके बाद फिर सुपर-4 में अपने चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 228 के बड़े अंतर से पटखनी देकर अजेय टीम बनकर उभरी और फाइनल में एंट्री की।
बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मैच में भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। शमी को अभी तक सिर्फ एक ही मुकाबले में मौका मिला है। साथ ही उन्हें मौका देकर जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। साथ ही शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। हालांकि, ये फैसला पिच को ध्यान में रख कर लिया जाएगा।
वहीं श्रेयस अय्यर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ उनकी वापसी मुश्किल है। सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि सूर्यकुमार को मौका मिलेगा या फिर वो सिर्फ बेंच गर्म करते नजर आएंगे। लेकिन अगर सूर्या को मौका मिला तो ईशान किशन बाहर बैठ सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा और शुबमन गिल ओपनिंग करेंगे। नंबर 3 पर विराट कोहली, नंबर 4 पर केएल राहुल और पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव या फिर ईशान किशन खेल सकते हैं। छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या, सातवें पर स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और आठवें नंबर पर अक्षर पटेल या शार्दुल ठाकुर खेल सकते हैं।
वहीं स्पिन का जिम्मा कुलदीप यादव पर होगा। जबकि तेज गेदंबाजी की कमान सिराज, बुमराह या शमी के कंधों पर हो सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन/सूर्याकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज ।