Breaking News

India Playing XI vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव! शिवम दुबे हो सकते हैं बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की। वहीं लगातार अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए भारत ने अब सेमीफाइनल की तरफ अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। अब सुपर 8 के दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश के साथ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में शनिवार को होगा।
 
इस मैच में अगर टीम इंडिाय जीत दर्ज करती है तो सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जगह लगभग पक्की हो जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में वैसे तो भारत की प्लेइंग इलेवन में कम ही बदलाव हो सकते हैं। लेकिन इस मैच में अगर शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। 
 
दरअसल, शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में जिस तरह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी वो तारीफ के काबिल थी और इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह मिल भी गई। अब टी20 वर्ल्ड कप में वो खेलने आए और उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी बनाया गया लेकिन पिछले चारों मैचों में उनके प्रदर्शन को देखकर ये लगता नहीं है कि ये वहीं शिवम दुबे हैं जिन्होंने आईपीएल 2024 में विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे। इस टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने 0,3,31,10 रन की पारी ही खेली है। 
शिवम दुबे बल्लेबाजी के मोर्चे पर फेल रहे हैं और कप्तान रोहित शर्मा बतौर गेंदबाज उन्हें इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं कर रहे हैं। टीम में इस वक्त पर्याप्त गेंदबाज होने की वजह से शिवम एक शुद्ध बल्लेबाज के रूप में ही खेल रहे हैं, लेकिन जब वो इस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं तो बांग्लादेश के खिलाफ अगर उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दे दिया जाए तो ये गलत नहीं होगा। संजू ने भी आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्होंने अपनी टीम के लिए खूब रन बनाए थे। 
संजू तीसरे नंबर पर खेलते हैं और शिवम पांचवें नंबर पर आते हैं। ये एक समस्या हो सकती है, लेकिन संजू इस नंबर पर पहले खेल चुके हैं ऐसे में उन्हें शायद ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इससे भी बड़ी बात की जब शिवम दुबे लगातार फेर हो रहे हैं तो संजू को मौका देने में क्या परेशानी है। इससे भी  बड़ी बात की जब शिवम दुबे लगातार फेल हो रहे हैं तो संजू को चांस देने में क्या कमी है। 

Loading

Back
Messenger