चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अभी तक भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। लेकिन इस मैच में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए। इस मैच में पहली पारी में अक्षर पटेल ने 9वें ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट ले लिए थे और तीसरी गेंद पर उनकी गेंद पर जाकेर अली ने जो शॉट खेला वो स्लिप में चली गई वहां खड़े भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से उनका कैच छूट गया। इसके साथ ही अक्षर पटेल चैंपियंस ट्रॉपी में अपना हैट्रिक पूरा करने से रह गए।
रोहित शर्मा ने जो कैच छोड़ा वो पूरी तरह से उनकी हाथ में आ गई थी, लेकिन गेंद फिर उनके हाथों से फिसल गई और इस कैच के छूटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह से झुंझला गए और अपने हाथों से मैदान को पीटते नजर आए। रोहित ने जो कैच छोड़ा वो ज्यादा मुश्किल नहीं था, लेकिन शायद अक्षर पटेल की किस्मत में हैट्रिक नहीं लिखा था और वो इससे चूक गए।
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और इस टीम ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए।
वहीं इस मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा ने 9वां ओवर फेंकने के लिए गेंद अक्षर पटेल के हाथों में दी और उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया जिन्होंने 25 गेंदों पर 25 रन बनाए थे। इसके बाद तीसरी गेंद पर मुश्फिकुर रहीन को डक पर केएल राहुल के हाथों से कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया। वहीं ओवर की चौथी गेंद पर जाकेर अली ने जो शॉट खेला वो स्लिप में गई जिसका कैच रोहित शर्मा ने छोड़ा दिया। इसके लिए बाद में रोहित शर्मा ने हाथ जोड़कर अक्षर से माफी मांगी।
If you want to abuse rohit sharma here is the video :pic.twitter.com/FC7yPqHDcD