Breaking News

IND vs BAN मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंची सारा तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 256 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम अपनी पारी खेल रही है। वहीं भारत के लिए बतौर ओपनर जोड़ी रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। इस बीच इस मुकाबले को देखने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी पहुंची हैं। वह दर्शक दीर्घा में भारतीय टीम को प्रोत्साहित करती नजर आईं। वहीं सारा को देखकर फैंस ने मजेदार रिएक्शन देने शुरु कर दिए हैं। 
बता दें कि, सारा ने इस दौरान  क्रीम कलर की ड्रेस पहनी है। वहीं शुबमन और सारा के बीच रिलेशनशिप की अफवाहें अक्सर जोर पकड़ती रहती हैं। इस बीच सारा का दिखने पर फैंस के भी तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। 

गिल और सारा इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के परिवार के सदस्यों को फॉलो करते हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों अक्सर एक-दूसरे की पोस्ट पर रिएक्ट करते नजर आते हैं। लेकिन जैसे ही उनके अफेयर की चर्चाएं शुरू हुईं दोनों ने ऐसा करना बंद कर दिया। 

फिलहाल, मैच की बात करें तो, खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 48 रन हो चुके हैं। क्रीज पर शुबमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी जमी हुई है। जबकि बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवरों में 256 रन बनाए हैं। 

Loading

Back
Messenger