एशिया कप 2023 सुपर-4 में शुक्रवार को भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला कोलंबो में खेला गया। वहीं टॉस गंवा कर बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 265 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 259 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान शुबमन गिल ने 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
#TeamIndia put up a solid fight as the things went right down to the wire but it was Bangladesh who won the match.
Scorecard ▶️ https://t.co/OHhiRDZM6W#AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/qy6Z4fbmiC
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
गिल और अक्षर ने खेली बेहतरीन पारी
वहीं भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा महज 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठें। फिर शुबमन गिल का साथ देने क्रीज पर आए केएल राहुल ने गिल के साथ मिलकर 57 रनों की अहम पार्टनरशिप पूरी की। लेकिन वो अपना विकेट बचा नहीं पाए और मेहदी हसन के शिकार बन गए। इस दौरान राहुल ने महज 19 रन बनाए। इसके बाद ईशान किशन भी महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। फिर क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव के 26 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इस दौरान गिल ने 122 रनों के बेहतरीन पारी खेली। इस एशिया कप में गिल ने अपने वनडे करियर में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
गिल के अलावा अक्षर पटेल ने 42 रनों के अहम पारी खेली। जबतक अक्षर पटेल क्रीज पर थे तो उम्मीद थी कि भारत इस मुकाबले को जीत जाएगा। लेकिन अक्षर का विकेट गिरने के बाद भारत की उम्मीदें भी ना के बराबर हो गईं।
A brilliant CENTURY by @ShubmanGill 👏👏
He brings up his 5th ODI 💯 off 117 deliveries.#TeamIndia #AsianCup2023 pic.twitter.com/l2RIiSHg6b
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान ने 3 जबकि तंजिम हसन और मेहदी हसन ने 2-2 और मेहदी हसन मिराज को एक सफलता मिली।
शार्दुल ठाकुर ने की बेहतरीन गेंदबाजी
बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 80 रन की पारी खेली। उनके अलावा तौहिद ह्रदोय ने 54 और नसम अहमद ने 44 रन की अहम पारी खेली।
A Special DOUBLE Hundred 👏👏
Well done, Ravindra Jadeja!
Follow the match – https://t.co/OHhiRDZM6W#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/9RZE0SUSYL
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने एक, अक्षर पटेल ने एक और रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया। इसके साथ ही जडेजा ने वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए।