भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 का मुकाबला खेला जा रहा है। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत न टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन पहले रोहित शर्मा 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं विराट कोहली एक छोर पर टिके रहे, हालांकि बांग्लादेश के तेज गेदंबाज तनजीम ने उन्हें आउट कर दिया। जिसके बाद तनजीम का जश्न काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, भारत के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 28 गेंद में 37 रन की पारी खेली। वह काफी अच्छा खेल रहे थे। तनजीम ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया। नौवें ओवर की पहली गेंद पर विराट बड़ा शॉट लगाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन बोल्ड हो गए। इसके बाद कोहली का विकेट लेने के बाद तनजीम हसन का जश्न मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह काफी आक्रमक नजर आ रहे हैं।
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर भारतीय फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीत पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई। रोहित ने 23 जबकि कोहली ने 37 रन बनाए। जबकि पंत ने 36 रन, सूर्यकुमार यादव ने 6 रन, शिवम दुबे ने 34 रन और हार्दिक पंड्या ने 50 रन खेली।
Tanjim bkl showing aggression to virat kohli 😡🤬#BANvsIND pic.twitter.com/4AXnSgHNQX