Breaking News

Virat Kohli के शतक के पीछे अंपायर रिचर्ड केटलबरो! IND vs BAN के बाद दो भाग में बंटा सोशल मीडिया

गुरुवार को पुणे में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। जिसे भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप में जीत का चौका लगाया है। वहीं भारत की इस जीत में विराट कोहली का अहम योगदान है। उन्होंने 97 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 103 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि, मैच के दौरान अंपायर रिचर्ड केटलबरो के एक फैसले ने बवाल मचा दिया है। उनके इस फैसले के कारण सोशल मीडिया दो भागों में बंट गया है। 
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ लोग अंपायर के फैसले को गलत बता कर कह रहे हैं कि उन्होंने कोहली को शतक पूरा करने में मदद की तो वहीं दूसरा पक्ष कह रहा है कि रिचर्ड केटलबरो ने गलत फैसला देकर कोहली के शतक को पूरा करने में मदद की। 
बता दें कि, भारतीय पारी के 42वें ओवर में नसुम अहमद ने गेंदबाजी की। भारत को उस समय जीत के लिए महज 2 रन की दरकार थी और किंग कोहली 97 रन बनाकर खेल रहे थे। नसुम ने पहली गेंद डाउन द लेग डाली जो आमतौर पर वाइड गेंद मानी जाती है लेकिन अंपायर ने इसे वाइनड करार नहीं दिया। कोहली को यहां थोड़ा एडवांटेज मिला हालांकि, अंपायर द्वारा वाइड ना दिए जाने पर कोहली भी नाराज दिखे थे। वहीं कोहली ने ओवर की तीसरी गेंद पर मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच छक्का लगाकर अपने शतक के साथ ही मैच को समाप्त किया। 

जिसके बाद अंपायर रिचर्ड केटलबरो के वाइड ना दिए जाने के फैसले पर मैच के बाद विवाद शुरू हो गया और सोशल मीडिया पर फैंस आरोप लगा रहे हैं कि, अंपायर भी कोहली का शतक पूरा कराना चाहते थे जिस कारण उन्होंने इसे वाइड नहीं दिया। हालांकि, दूसरा पक्ष नियमों के आधार पर अंपायर को सही ठहरा रहा है। 

क्या कहता है नियम?
लेग साइड में विकेट को छोड़ते हुए जा रही गेंद को वाइड करार दिया जाता है। लेकिन पिछले साल आईसीसी ने लिमिटेड ओवर में वाइड गेंद को लेकर कुछ बदलाव किए थे। दरअसल, खिलाड़ी अब अपने बैटिंग स्टांस में गेंद डलने से पहले ही बदलाव कर लिया करते हैं जिस कारण से नियम 22.1 में संशोधन किया गया था। इसमें ये व्यवस्था की गई कि किसी गेंद को वाइड करार देने से पहले फील्ड अंपायर, बैटर की शॉट लगाने के दौरान की पोजीशन को भी ध्यान रखेंगे। केवल विकेट से गेंद की दूरी को ही मामानकर किसी गेंद को वाइड नहीं करार दिया जाएगा। 

Loading

Back
Messenger