Breaking News

Virat Kohli की शतकीय पारी के सामने बांग्लादेश ढेर, WC 2023 में भारत की जीत का चौका

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से चारों खाने चित कर दिया। इस टूर्नामेंट में ये भारतीय टीम की लगातार चौथी जीत है। इसके साथ ही अंक तालिका में भारत दूसरे स्थान पर है।
 बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी के दम पर तीन विकेट के नुकसान पर 41.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। वहीं विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इसके साथ ही  विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 48वां शतक भी पूरा किया। उन्होंने नाबाद 103 रन बनाए। वहीं शुबमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रन की अहम पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल नाबाद 34 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने दो और हसन महमूद ने एक विकेट झटका। 

वहीं बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 66 रन लिटन दास ने बनाए। वहीं, तंजिद हसन ने 51 रन की पारी खेली। अंत में महमूदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। जबकि मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन का योगदान दिया।

दूसरी ओर भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके। जबकि शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।  इस दौरान 9वें ओवर के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। 
 
वहीं अब 22 अक्टूबर को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से धर्मशाला में होगा। गौरतलब है कि, न्यूजीलैंड प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है।  

Loading

Back
Messenger