For his scintillating unbeaten century in the chase, Virat Kohli receives the Player of the Match award 🏆#TeamIndia continue their winning run in #CWC23 after a 7-wicket win over Bangladesh 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#INDvBAN | #MenInBlue pic.twitter.com/7AypN7QNhK
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
इसके साथ ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 48वां शतक भी पूरा किया। उन्होंने नाबाद 103 रन बनाए। वहीं शुबमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रन की अहम पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल नाबाद 34 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने दो और हसन महमूद ने एक विकेट झटका।
Picture Perfect 📸💯#CWC23 | #TeamIndia | #INDvBAN | #MenInBlue pic.twitter.com/DDWo9uyAfo
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
वहीं बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 66 रन लिटन दास ने बनाए। वहीं, तंजिद हसन ने 51 रन की पारी खेली। अंत में महमूदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। जबकि मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन का योगदान दिया।