Breaking News

IND vs BAN: टीम इंडिया पड़ी है बांग्लादेश पर भारी, दोनों टीमों के बीच देखिए अब तक ऐसे रहे हैं आंकड़े

भारत आयोजित हो रहे हैं विश्व कप का जोश पूरे देश में चरम पर देखने को मिल रहा है। भारत का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होना है। पुणे में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम आत्मविश्वास से पूरी तरह भरी हुई है। भारतीय टीम में अब तक तीन मैच में जीत हासिल की है। वही भारतीय टीम को टक्कर देना बांग्लादेश के लिए मुश्किल भरा काम हो सकता है।
 
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। वर्तमान में भी विश्व कप में विराट कोहली दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ कोहली के बल्ले से विराट पारी की उम्मीद है। 
 
विराट के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए  विराट कोहली के नाम रिकॉर्ड भी दर्ज है। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 15 मुकाबलों में 807 रन बनाए है। इन पारियों में चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। बांग्लादेश के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड स्कोर 136 रन का रहा है। 
विराट कोहली के बाद भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा ने 16 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक की बदौलत 738 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ बेस्ट स्कोर 137 रन रहा है।
 
बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन का बल्ला भी जमकर चलता हैं। पड़ोसी देश के खिलाफ दो मैच खेलने वाले ईशान ने एक मैच में दोहरा शतक जड़ा है। ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ 215 रन बनाए है, जिसमें एक पारी में 210 रन जड़े थे। भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले केएल राहुल भी पांच मैचों के दौरान 191 रन बना चुके है। 
 
दमदार है गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। बांग्लादेश के सबसे अधिक विकेट पूर्व दिग्गज अजीत आगरकर ने चटकाए है, जिन्होंने 8 मैचों में 16 विकेट हासिल की है। वर्तमान में रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड भी बांग्लादेश के खिलाफ बेहद मजबूत है, जो 12 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। जसप्रीत बुमराह भी चार मैचों में खेलते हुए 10 विकेट चटका चुके है। इस वर्ल्ड कप मैच में जसप्रीत बुमराह पर न सिर्फ सबकी निगाहें होंगी बल्कि सबको काफी उम्मीदें भी होंगी।

Loading

Back
Messenger