बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल को भी स्क्वॉड में जगह मिली है। वहीं यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में जुलाई 2023 में अपना डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज दौरे पर यशस्वी को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था और इसके बाद से वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मैच में यशस्वी के पास ब्रेंडन मैक्कुलम का एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल मैक्कुलम के नाम दर्ज है।
यशस्वी ने अभी तक भारत के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 68.53 की औसत से और 70.07 के स्ट्राइक रेट से कुल 1028 रन बनाए हैं। जायसवाल के बैट से तीन शतक और चार फिफ्टी भी निकल चुकी हैं। इसमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल हैं।
वहीं मैक्कुलम ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट में कुल 33 छक्के लगाए थे। 10 साल में मैक्कुलम के इस रिकॉर्ड के करीब तो बेन स्टोक्स पहुंचे, लेकिन ये रिकॉर्ड आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है। एक औऱ ऐसा नया रिकॉर्ड बनाने का भी, जहां तक पहुंच पाना किसी बैटक के लिए आसान नहीं होगा। साल 2024 में यशस्वी अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 26 छक्के लगा चुके हैं। 2022 में बेन स्टोक्स ने भी इतने ही छक्के लगाए थे। भारत को इस साल में अभी 9 टेस्ट मैच और खेलने हैं, यशस्वी का इन सभी में खेलना काफी हद तक तय है।
अभी तक यशस्वी आठ छक्के और लगा लेंगे, तो वह ब्रेंडन मैक्कुलम के 33 छक्कों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डालेंगे, लेकिन अगर यशस्वी अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए इस साल भारत के सभी 9 टेस्ट मैच खेल लेते हैं, तो ऐसे में वह ऐसा रिकॉर्ड खड़ा कर सकते हैं, जिसे तोड़ पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।