Breaking News

IND vs ENG: दूसरा टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने की बुमराह की तारीफ

सोमवार को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में 106 रन से जीत हासिल की। जिसके बाद पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर पर हैं। जहां मेजबान टीम ने विशाखापट्टनम में 399 रन का लक्ष्य रखा और जवाब में इंग्लैंड की टीम 292 पर ही सिमट गई। मुकाबले के बाद  इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनकी टीम जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य हासिल कर लेगी। 

दरअसल, स्टोक्स ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा कि, हमें खुद पर पूरा भरोसा था कि हम लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। जिस तरह से हम चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़े हैं यह उसी के बारे में है। हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी है जो दबाव में और बेहतर प्रदर्शन करते हैं। स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम भारत पर दबाव बनाने में सफल रही लेकिन मैच को विजेता के तौर पर खत्म नहीं कर सकी।

इंग्लैंड कप्तान ने आगे कहा कि, जिस तरह से हमने खुद को इन परिस्थितियों में ढाला और भारत को दबाव में रखा वह बहुत अच्छा था, दुर्भाग्य से हम परिणाम अपने पक्ष में नहीं कर सके। लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैंने खिलाड़ियों को कोई सुझाव नहीं दिया था। हम जानते थे कि हमें आज लगभग 330 रन बनाने हैं, उस ड्रेसिंग रूम में हर कोई प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।

वहीं स्पिन गेंदबाजी में अनुभव की कमी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ यह कोई चुनौती नहीं थी। मुझे यह गेंदबाज पसंद है। टॉम (हार्टले), बैश (शोएब बशीर) और रेहान (अहमद) के पास कुल मिलाकर तीन मैच का अनुभव था लेकिन कल उनका प्रदर्शन देखना बहुत अच्छा था। उन्होंने बहुत परिपक्वता, बहुत कौशल दिखाया।’’

युवा स्पिनरों का दिग्गज जेम्स एंडरसन ने अच्छा साथ दिया। स्टोक्स ने कहा कि, जिम्मी (एंडरसन) कमाल का है। आप दो महान तेज गेंदबाजों जिमी और जसप्रीत बुमराह को देखें। प्रतिद्वंद्वी टीम में बुमराह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जिमी हमारे लिए वह खिलाड़ी हैं।

Loading

Back
Messenger