Breaking News

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, जानें किसे मिलेगा मौका कौन होगा आउट?

गुरुवार, 6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। वहीं पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इंग्लैंड की नजरें टी20 में मिली तगड़ी हार का बदला लेने पर रहेंगी जबकि टीम इंडिया टी20 की तर्ज पर वनडे सीरीज में भी जीत से शुरूआत करना चाहेगी। 
इंग्लैंड को कमजोर समझना भारत के लिए ठीक नहीं है। टी20 सीरीज में कई मौकों पर अंग्रेजों ने भारत को चुनौती दी थी। वनडे में भी जोस बटलर की टीम कठिन सवाल पूछ सकती है। हालांकि, भारत को भारतीय धरती पर हराना दुनिया की किसी भी टीम के लिए टेढ़ी खीर से कम नहीं है। कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है, लेकिन अब फॉर्मेट और कंडीशन अलग हैं, ऐसे में दोनों बल्लेबाजों के पास बेहतरीन मौका है अच्छा प्रदर्शन करने का। 
नागपुर कि पिच स्पिनर्स के लिए मुफीद रहती है, लेकिन यहां बड़े बड़े स्कोर भी बनते हैं। पिच क्यूरेटर के मुताबिक, पिच 300 प्लस स्कोर वाली है। ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि, भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। तो मेहमान टीम के लिए भारत के स्पिन अटैक का सामना करना एक बड़ी चुनौती होगा। 
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी। 

Loading

Back
Messenger